बाराबंकी। हरे खड़े फलदार पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी शिकायतें करने के बाद मीडिया को वन क्षेत्राधिकारी द्वारा भ्रमित जानकारियां दी जा रहे हैं पूरा मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गौरवा उस्मानपुर ग्राम पंचायत के गौरवा गांव का है ।
जहां पर वन विभाग के पोसित वन माफिया ने हरे खड़े गूलर के पेड़ों का बिना किसी अनुमति (परमिट) के पातन कर दिया गया जिसकी शिकायत करने के बाद क्षेत्रीय कर्मचारी परमिट की बात कर रहे हैं।
काटे गए इस प्रतिबंधित पेड़ों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण क्षेत्र के वन माफिया का हौसला इस कदर बढ़ा की दूसरा कटान ग्राम पंचायत दूंदीपुर के खानपुर गांव में एक साथ आम के खड़े पेड़ों का पतन कर डाला गया इससे संबंधित जानकारी के लिए जब वन क्षेत्र अधिकारी हैदरगढ़ के नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी की मौत हो गई है।

इसलिए कटान हुआ है जबकि प्रत्यक्ष दर्शियों और ग्रामीणों ने बताया कि आज दिनांक7 मई 2025 को पूरे ग्राम पंचायत में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है वन क्षेत्राधिकार द्वारा दिए गए इस बयान से यह प्रतीत हो रहा है कि वन क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ अनुचित लाभ लेकर बिना अनुमति के प्रतिबंधित हरे खड़े पेड़ों की कटान करने वालों को बचाने में लगे हुए हैं।
क्या बोले प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी…….
प्रभागी वन अधिकारी बाराबंकी आकाशदीप बधावन ने बताया बिना किसी परमिट के प्रतिबंधित पेड़ों का कटान किया गया है तो जांच करा कर सभी पेड़ों पर विधि कार्यवाही की जाएगी यदि किसी विभागी कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसके प्रति भी विभागी कार्यवाही की जाएगी ।
