Barabanki UP:क्षतिग्रस्त पुलिया से ग्रामीण परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट सतीश कुमार बाराबंकी 

बाराबंकी के सूरजपुर में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण एक तो गलत तरीके से कराया गया।दूसरी ओर निर्माण के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।गांव के लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

गांव के रहने वाले दीपक ने बताया कि आगे माता का मंदिर है श्रद्धालु मंदिर आते जाते रहते थे।लेकिन पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।और किसी दिन कोई न कोई हादसा हो सकता है।वही गांव के रहने वाले मंशाराम बताते है कि पुलिया के निर्माण कराने को लेकर कई बार शिकायत की गई है।लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।सब मूकदर्शक बने हुए है।

अगर कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन होगा।फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए जिससे कि लोगों को आने जाने की सुविधा हो सके और दुर्घटना का खतरा टल सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts