Jaypur news: ऑपरेशन सिंदूर : चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड में, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

जयपुर। राज्य में आपदा प्रबंधन की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने तत्काल प्रभाव से एक आदेश जारी कर चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। साथ ही सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना सक्षम स्तर की अनुमति के अपने मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आपदा के हालातों में स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता बनाए रखना आवश्यक है। ऐसे में विभाग से जुड़े किसी भी कार्मिक की गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सेवाएं प्रदान करने हेतु सभी कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान स्थिति में चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें और मुख्यालयों पर नियमित मॉनिटरिंग रखें।ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...