डा दिनेश तिवारी
अयोध्या। मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार बनियान सोमवार शाम टीम के साथ अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और कई स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस कोड बिना देखकर नाराजगी जताई। और ड्रेस कोड में ड्यूटी करने के लिए चेतावनी दिया।
प्रसूता भारती वार्ड में सीजर के लिए सुबह से एडमिट ब्लॉक क्षेत्र के शिवतर निवासी रिंका पत्नी रामू के प्रति देखभाल मे लापरवाही और अभी तक प्राथमिक उपचार और किसी तरह की जांच न कराए जाने पर स्टाफ नर्स एव स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाया।
बताया की अस्पताल में आने वाली प्रसूताओ के प्रति संवेदनशीलता दिखाई जाए। और समय पर प्राथमिक उपचार सभी प्रकार की जांच होनी चाहिए। नॉर्मल प्रसव के अलावा सीजर भी किया जाना चाहिए।
जिससे गरीबों को तहसील स्तर पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क और समय पर ई मिल सके उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया गया कि सोमवार को अवकाश होने के चलते प्रयोगशाला बंद थी जिसके चलते प्रसूता की जांच नही हो सकी। उन्होंने स्टाफ नर्स को चेतावनी दिया तथा प्रसूता का प्राथमिक उपचार और जांच की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया। प्रसूता का यह दूसरा प्रसव है।

उन्होंने आपातकाल के लिए लैब संचालन के लिए निर्देश दिया गया। सीएमओ द्वारा अस्पताल में इमरजेंसी सेवा, साफ सफाई, ऑपरेशन थिएटर, ऑक्सीजन प्लांट ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी देखकर नाराजगी जताई साफ सफाई के लिए निर्देश दिया।
लोगों द्वारा अस्पताल में चिकित्सा संसाधन बढ़ाने, व्यवस्था सुधार की मांग पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ समय में यहां व्यवस्था में परिवर्तन दिखाई देगा। जन औषधि केंद्र एवं डिजिटल एक्स-रे की भी व्यवस्था अस्पताल मे कराई जाएगी।
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ राजेश चौधरी, रामपकाश पटेल, अमित कुमार, चिकित्सक अनुराग गुप्ता, फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी, ओटी टेक्नीशियन राहुल कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजिका से मिलान किया।
आपात सेवाओं को संतोषजनक बताया। कि जांच के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। जहां कमी मिली है वहां सुधार करने के लिए चेतावनी दी गई है। सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन का भी निरीक्षण किया गया है।
