MP के शहडोल में शिकायत को लेकर गुस्साया सरकारी डॉक्टर भाजपा नेताओं के पीछे गड़ासा लेकर दौड़ा

शहडोल/धनपुरी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. सचिन कारखुर के खिलाफ एक बार फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि जब कुछ स्थानीय नेता अपना बयान दर्ज कराकर वापस लौटे, तो उनके पीछे डॉक्टर हमला करने की नियत से धारदार हथियार गड़ासा लेकर भागे थे, लेकिन तब तक यह नेता वहां से जा चुके थे।

इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सूर्यप्रकाश रजक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में हड़कंप की स्थिति बन गई थी।

जानकारी मिली तो थाने पहुंचे:

वहीं पदस्थ डॉक्टर सचिन करखुर के द्वारा गाली-गलौज करते हुए भाजपा नेता सूर्य प्रकाश रजक एवं उनके साथ जो लोग मौजूद थे, उनके पीछे हथियार लेकर बाहर की तरफ दौड़े लेकिन यह अच्छा रहा कि तब तक नेता मौके से जा चुके थे, लेकिन इसकी जानकारी जब उन्हें मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

नेताओं ने थाने में दी लिखित शिकायत:

घटना के संबंध में भाजपा नेता सूर्य प्रकाश रजक ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सचिन कारखुर के खिलाफ एक शिकायत की थी।

इस शिकायत के संबंध में शुक्रवार को जांच के लिए सीएमएचओ कार्यालय शहडोल से दो सदस्यों की टीम पहुंची हुई थी, जिसमें डीएचओ डॉक्टर एचडी कंवर एवं संतोष सिंह शामिल थे। जांच टीम के ही सदस्य संतोष सिंह द्वारा मोबाइल से उन्हें अस्पताल बयान देने के लिए बुलाया गया था और उनके साथ-साथ पूर्व में कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर ने भी शिकायत की थी।

उन्हें भी जांच के लिए बुलाया गया था, ताकि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके। शिकायत में कहा गया कि यहां पर तो पूरा मामला ही एक अलग रंग ले लिया। जब अपना बयान देने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकल गए तो उसके बाद डाक्टर सचिन जो कि अपने केबिन में बैठे हुए थे वहां से उठकर गाली-गलौज करते हुए गड़ासा लेकर बाहर निकले।

जांच करने आई टीम के सदस्य भी रह गए हतप्रभ:

उल्लेखनीय है कि तब तक शिकायत कर्ता वहां से जा चुके थे लेकिन इसी बीच जो जांच करने दो सदस्यों की टीम वहां आई थी वह भी इस घटना से हतप्रभ हो गए और उन्हें भी लगा कि कहीं कोई बड़ी घटना ना घटे। इस कारण से डॉक्टर कंवर ने ही सूर्य प्रकाश रजक एवं मोहम्मद साबिर को मोबाइल से फोन करके इस बात को कहा कि आप लोग अस्पताल से भाग जाइए डाक्टर सचिन हथियार लेकर आप लोगों पर हमला करने के लिए आ रहे हैं और जैसे ही भाजपा नेता को इस बात की जानकारी लगी वह थाने पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

सीसीटीवी कैमरे से आएगी सच्चाई सामने:

अगर इस पूरी घटना को लेकर देखा जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उसकी फूटेज से पूरी सच्चाई सामने आ सकती है। इसी बात को लेकर भाजपा नेताओं ने थाने में इस बात को भी कहा कि सीसीटीवी कैमरे में जो तस्वीर कैद है उसे भी निकलवाया जाए और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसे लेकर तत्काल इस पर ध्यान दिया जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में आज जिस तरह से भाजपा नेता सूर्य प्रकाश रजक के द्वारा अपने किए गए शिकायत को लेकर बयान देने के लिए वहां पहुंचे थे और फिर वहां से जो बात निकाल कर सामने आई उसको लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश बढ़ गया है। भाजपा नेता धनपुरी थाने पहुंचे और आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की।

मामले की जांच कर रही है पुलिस:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर सचिन कारखुर के खिलाफ लिखित में शिकायत दी गई है।शिकायत कर्ताओं की बात को सुनने के बाद जांच टीम बनाई गई है, जो इस मामले की जांच कर रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts