धारा लक्ष्य समाचार
नाले निर्माण के आस-आस के संकेतक गायब, रोड पर मलबा व जलभराव ने कर दिया कोढ़ में खाज
बाराबंकी। (अब्दुल मुईद) नगर पालिका परिषद नवाबगंज द्वारा जनता को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों का निर्माण कई माह पूर्व से कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदारों की मनमानी व लेटलतीफी के कारण ठेकेदार अपनी सुविधानुसार नाले का निर्माण कर रहे हैं, और मलबे को रोड पर डालकर गायब नजर आ रहे हैं, इस मलबे की वजह से भीषण गर्मी में लोगों को जाम फंसे रहना पड़ रहा है।
नाला निर्माण की कछुआ गति से लोगों में ठेकेदारों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि विशेष ठेकेदार होने के कारण मनमर्जी से कार्य होता है और कोई रोकटोक भी नहीं होती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्हरी चौराहे के पास बन रहे नाले का मलबा चौराहे पर एकत्रित कर दिया गया है, उसके बाद जैदपुर रोड पर भी मलबा रोड पर पड़ा नजर आ रहा है। नाका पैसार के नाला बनाने वाले ठेकेदार ने गंदे पानी की निकासी न करके वहां के दुकानदारों के सामने ही जलभराव कर दिया है ।
जिससे मच्छर व गंदगी के कारण आस पास के लोगों का उधर से गुजरना दुश्वार हो गया है, दशहाराबाग के पास बन रहे नाले के ठेकेदार ने यह जानते हुए भी कि यहां की रोड बहुत सकरी है और इस हैदरगढ़ रोड से प्रतिदिन भारी वाहनों व बसो व प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन रहता है,
फिर भी कचरे को किनारे न करके रोड पर डाल दिया गया है, इस भीषण गर्मी में लोग पसीने से लथपथ होकर इस रास्ते से निकल रहे हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देे रहा है। मालूम हो कि इसी रास्ते से नगर पालिका की चेयरमैन शीला सिंह व प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा का प्रतिदिन आना जाना रहता है फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
मालूम हो कि दशहराबाग में नाला निर्माण होली के पूर्व से कराया जा रहा है लेकिन अभी तक नाला नहीं कम्पीट हो सका है, ठेकेदार कुछ दिन कार्य कराने के बाद काम रोक दिया था, अब फिर काम चालू किया है वह भी कछुआ गति से हो रहा है। इस सम्बंध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी इस समस्या से जल्द छुटकारा दिलाया जायेगा।
