रिपोर्ट कुलदीप शर्मा (के.के.)
रामनगर मैहर(शैलेन्द्र चौरसिया)– विकाश खण्ड क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत कुछ ऐसी भी राशन की दुकानें हैं जहां हितग्राही दो से तीन माह का खाद्यान से बंचित हो रहा है। जिसका पूरा खाद्यान। फ़ूड इंस्पेक्टर बृजेन्द्र जडिया को इतनी भ्रष्टाचार की भूख लगी थी की हितग्राहियों का वो पांच सौ क्विंटल से भी ज्यादा का राशन चाट गया है। जिसका नजारा सक्षय उसी के कारनामे दे रहे हैं।
जनपद क्षेत्र रामनगर के राशन की दुकान 1206035 जहां पर हितग्राहियों का लगभग पांच सौ से भी ज्यादा का खाद्यान मार्च और अप्रैल माह के दौरान बृजेन्द्र जड़िया ने माइनस किया है।

संबंधित विभागीय बन्धुओं के प्राप्त जानकारी अनुसार फिफ्टी प्रतिशत खाद्यान की राशि पाने के पश्चात फूड इंस्पेक्टर बृजेन्द्र जडिया हितग्राहियों के खाद्यान को माइनस किया है।
वरिष्ठ अधिकारी तथा बिशेष विभाग मार्च अप्रैल माह में किये गये खाद्यान माइनस को फ़ोकस करें तो करोड़ों रुपए फ़ूड इंस्पेक्टर ने आदान किये का मामला समाने आयेगा। सत्यता अपने आप सामने आएगी बस नजरें देखो तो सही।
क्या?आमजन मानस हितग्राहियों के नेवले के संबंध अमरपाटन विधायक तत्कालीन वाणिज्य उद्योग मंत्री विधानसभा उपाध्यक्ष डांस राजेंद्र सिंह इस पर संज्ञान लेंगे। जबकि प्राप्त जानकारी यह उल्लेख करती है की उनके समक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी हितग्राहियों के खाद्यान संबंध पर बात रखी है।
