Raybareli news:एक पेड़ अपने बच्चों के नाम लगाने का लें संकल्प: अरविंद श्रीवास्तव

भारत विकास परिषद द्वारा बालिका इंटर कालेज में छायादार वृक्षों के पौधे लगाए

जिला रिपोर्टर

रायबरेली विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद, रायबरेली द्वारा शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि एक पेड़ अपनी माँ के नाम के साथ-साथ, हर व्यक्ति को अपने बच्चों के नाम से भी एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए,

ताकि भविष्य में हमारे बच्चों को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अम्बरीष अग्रवाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या स्मिता मिश्रा को पर्यावरण संरक्षण अभियान में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार मिश्रा ने आए हुए सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

भारत विकास परिषद के सचिव अजय त्रिवेदी ने कहा कि भारत विकास परिषद पर्यावरण के साथ-साथ विभिन्न सेवा क्षेत्रों में अपनी सेवायें देने के लिए कटिबद्ध है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष वी. के. अग्निहोत्री, उमेश अग्रवाल, राकेश मिश्रा,

कमलेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, विजय सिंह, राजाराम मौर्य, शिव कुमार गुप्ता, हरिशंकर मिश्रा, दलजीत कौर, लालता प्रसाद पांडेय का सहयोग सराहनीय रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts