Lucknow news:गंगागंज में हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद, मशहूर गायकों के भजनों ने बांधा समां

लखनऊ में बड़ा मंगल: भाकियू (अंबावता) ने भजन संध्या व भंडारे से मनाया उत्सव 

धारा लक्ष्य समाचार

लखनऊ: ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने गंगागंज, गोसाईगंज, लखनऊ स्थित कार्यालय में भजन संध्या और भंडारे का भव्य आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, महामंत्री जितेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रवक्ता जन्मेजय सिंह, मीडिया प्रभारी फुरकान राईन, युवा अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, महिला उपाध्यक्ष सोनम गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चला। हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। 

मशहूर भक्ति गायकों ने हनुमान जी और भगवान राम के भजनों से समां बांधा। उनकी मधुर प्रस्तुतियों ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। भजन संध्या में विविध भजनों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। भंडारे में स्वच्छता और अनुशासन के साथ प्रसाद वितरण हुआ, जिसकी सभी ने सराहना की। हजारों लोगों ने इस पावन अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन में किसान नेताओं जैसे अमरेश कुमार वर्मा, गिरीश चन्द्र सोनी, दादा रामखेलावन, रिंकू वर्मा और सौरभ जायसवाल की सक्रिय भूमिका रही। यह कार्यक्रम धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बना, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए। भाकियू (अंबावता) ने इसे किसानों और समाज के बीच एकता का संदेश बताया। कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत से यह आयोजन यादगार रहा। लखनऊ में बड़े मंगल की परंपरा को और मजबूत करने वाला यह उत्सव सामाजिक सद्भाव का उदाहरण बना।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts