Lakhimpur Kheri: विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, दो बच्चों का कानून लागू करने की मांग

धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह

लखीमपुर (खीरी)।11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देशभर में जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाए जाने की मांग की गई।बृजेश मिश्रा ने कहा कि भारत जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ चुका है।

यदि इसी प्रकार जनसंख्या बढ़ती रही तो आने वाले वर्षों में खेत-खलिहान और हरियाली समाप्त हो जाएगी और केवल कंक्रीट के जंगल ही दिखाई देंगे। बढ़ती आबादी देश पर बोझ बनती जा रही है। छोटा परिवार, सुखी परिवार का संदेश आज हर घर तक पहुँचना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि देश में दो बच्चों का कानून अनिवार्य रूप से लागू किया जाए ताकि शिक्षित, सशक्त और विकसित भारत की कल्पना साकार हो सके।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में आनंद अग्निहोत्री (जिला महासचिव), आचार्य संजय मिश्र, अरविंद गुप्ता (जिला महामंत्री), कवि संजीव मिश्र व्योम सभासद विक्रम गुप्ता, संजीव कुमार मिश्र, सुरेंद्र मिश्रा, राकेश तिवारी, संतोष कुमार मिश्र ‘पुत्तन’, विजय मिश्र सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जनसंख्या नियंत्रण कानून को अत्यंत आवश्यक बताया और इसे प्रधानमंत्री की अगली ‘मन की बात’ में शामिल करने की मांग की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts