धारा लक्ष्य समाचार शिवम् अर्कवंशी
लखीमपुर (खीरी)।10 जुलाई इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा (डिस्ट्रिक्ट 312) द्वारा बुधवार को ग्राम पटेहरा, अमृतगंज स्थित तक्षशिला विद्यापीठ में गुरु पूर्णिमा का पावन उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक सेवा और गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजन से हुई, जिसमें बच्चों को गुरु के महत्व और भारतीय परंपरा में उनकी भूमिका के बारे में बताया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को कॉपी, किताबें और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई, जिससे उनमें शिक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला।
बच्चों के साथ क्लब सदस्यों ने रोचक खेल भी खेले, जिससे पूरा वातावरण आनंदमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर आम पार्टी का स्वाद लिया और मिलजुल कर खुशियां बांटीं।

इसी क्रम में नव दिशा क्लब की ओर से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इस सेवा कार्य में अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के साथ कनक बरनवाल, नीतू अग्रवाल, तनु गुप्ता एवं नूतन सिंह भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
यह आयोजन न केवल गुरुओं के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि इनर व्हील क्लब नव दिशा की समाज सेवा की भावना को भी सशक्त रूप से अभिव्यक्त करता है।
