जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा धारा लक्ष्य समाचार पत्र
रायबरेली के नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराना कब्रिस्तान में मृतक विनीत सोनकर का शव कब्र से निकालकर पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीड़ित परिवार ने पहले पोस्टमार्टम पर सवाल उठाते हुए हत्या का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले विनीत का शव राजघाट सई नदी के पास मिला था। पहले पोस्टमार्टम में मौत का कारण डूबना बताया गया था।

, लेकिन परिजनों का आरोप है कि विनीत की हत्या कर शव नदी में फेंका गया। परिजनों का कहना है कि विनीत के गले पर चोट के निशान थे और नाक-मुंह से झाग निकल रहा था। परिवार ने पुलिस और डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि आरोपियों के दबाव में सही रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
परिवार की तहरीर पर सीओ सिटी और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर मेडिकल बोर्ड से पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
