धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अमिलहरा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

घटना शनिवार रात करीब 7 बजे की है। उतरेठिया से शिवपुर जा रही मेमो पैसेंजर के लोको पायलट ने हैदरगढ़ स्टेशन मास्टर को सूचित किया। उन्होंने बताया कि पिलर संख्या 1001/24 के पास एक व्यक्ति ट्रेन के सामने लेट गया। इस घटना के कारण लखनऊ-वाराणसी शटल एक्सप्रेस करीब 30 मिनट तक रुकी रही।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल के अनुसार मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
