धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाराबंकी। जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौध रोपण अभियान के तहत मंगलवार को विकासखंड देवा के ग्राम बरेठी पुरवा निवासिनी एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष सरला यादव के प्लॉट पर एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राम कुमारी मौर्या पूर्व प्रत्याशी विधानसभा (सदर) बाराबंकी ने कहा कि जनकल्याण किसान एसोसिएशन की यह पहल अति सराहनीय है। वर्तमान में सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी लोगों को एक एक पौधा अपनी जन्मदात्री मां के नाम रोपित करना चाहिए। जिससे एक तरफ हमारी मां की यादगार बनी रहेगी वहीं दूसरी तरफ हमारा पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा।

वहीं विशिष्ठ अतिथि डॉ अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि आज के दौर में बढ़ते प्रदूषण से यदि छुटकारा पाना है तो हम आप सबको अधिक से अधिक पौधे लगाकर तब तक उनकी समुचित देखरेख करना होगा जबतक वह एक दरख़्त का रूप न ले ले। श्री वर्मा ने यह भी कहा कि हमें जीवन दायिनी ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार व जनकल्याण किसान एसोसिएशन के अभियान को सफल बनाना होगा। इसी क्रम में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने भी आमजनमानस से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ0 शिवनंदन यादव, वरिष्ठ पत्रकार राम सरन मौर्या, स्नेहा यादव, पूर्व बीडीसी राम खेलावन रावत, अभिनाश यादव, अंकित यादव, राजू एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मातृशक्ति जिला महासचिव चांदनी बानो, युवा ब्लॉक अध्यक्ष देवा अमन कुमार उर्फ देवा यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंकी देहात सचिन रावत आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक उमेश यादव ने सभी अतिथियों का सहृदय आभार व्यक्त किया।
