मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में तलब की रिपोर्ट, राज्यमंत्री व विधायक ने मौके पर पहुंचकर हासिल की जमीनी जानकारी
कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने किया घटनास्थल का किया दौरा, डीएम और कप्तान रहे मौजूद
धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाराबंकी।हैदरगढ़ क्षेत्र के बहु प्रसिद्ध श्री अवसानेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को बीते तड़के लगभग 2.20 पर हुई करंट लगने की घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई! जबकि इसमें तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए । जिसमें से कई का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से संज्ञान में लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय पूरी तरह से इसे लेकर सक्रिय बना रहा! जिलाधिकारी बाराबंकी से इस घटना के संबंध में 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की गई है ।वहीं दूसरी ओर राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर भाजपा विधायक दिनेश रावत के साथ यहां वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल की। यही नहीं मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता के भी निर्देश दिए गए हैं।
श्री अवसानेश्वर शिव मंदिर में रविवार व सोमवार की बीती रात तड़के शिवभक्तों को करंट लगने की घटना ने हाहाकार मचा दिया। जहां हैदरगढ़ क्षेत्र यहां पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार की सुबह 8:00 बजे हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर पुष्प बरसाने की सुखद स्थिति की बाट जोह रहा था। वही करंट लगने की ऐसी खबर सामने आई कि लोग दर्द से कराह उठे। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
अवसानेश्वर धाम में जो घटना घटी है। उसमें स्थानीय तहसील प्रशासन की ढिलवाही एवं हीला हवाली की स्थिति लगातार झांकती नजर आई ।घटनाक्रम के मुताबिक बीती तड़के रात 2:20 पर बंदरों ने उधम मचाया तो बिजली का एक तार यहां लगे टीन शेड पर जा गिरा। जिससे मौके पर करंट फैल गया और फिर इस बिजली करंट की चपेट में मौके पर उपस्थित श्रद्धालु आते चले गए।
अवसानेश्वर मंदिर में एकाएक घटी इस घटना से हाहाकार मच गया। तत्काल मौके पर मौजूद मंदिर समिति के लोगों, शिवभक्तों ,पुलिसकर्मियों, यहां पहुंचे अधिकारियों ने करंट से झुलसे लोगों को स्थानीय हैदरगढ़ एवं त्रिवेदीगंज तथा कोठी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।जबकि करंट लगने की घटना से भगदड़ में घायल हुए कुछेक अन्य लोगों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, कप्तान अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर जा पहुंचे।
जबकि डीएम व कप्तान ने यहां पर पहुंचने के उपरांत स्थानीय एसडीएम तथा अन्य तहसील प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की। तथा संबंधित मन्दिर प्रबन्धन एवं अन्य शिवभक्तों से भी घटना के संबंध में जानकारी हासिल की ।
उधर इलाज के दौरान कोठी थाना क्षेत्र के नकटा सेहरिया निवासी रमेश कुमार एवं लोनी कटरा थाना क्षेत्र के निवासी प्रशांत कुमार ने दम तोड़ दिया। खबर है कि इस पूरे मामले में तीन दर्जन से ज्यादा शिव भक्त घायल हुए हैं। जिसमें से कई अभी भी गंभीर हालत में इलाजरत है।

अवसनेश्वर में हुई इस घटना की खबर जब आम हुई तो बाराबंकी जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। क्योंकि हरिद्वार में मनसा देवी में भी करंट लगने से ही 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। ऐसे में बाराबंकी के इस प्रसिद्ध शिव मंदिर पर दो श्रद्धालुओं की मौत ने कोहराम मचा दिया। जाहिर था कि जहां यहां शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की तैयारी हो रही थी!
वही यहां करंट से दो श्रद्धालु मौत का शिकार हो गए और तीन दर्जन से ज्यादा शिव भक्त घायल हो गए। अर्थात वक्त ने आस्था के उत्सव में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का दर्द बरसा दिया। इस घटना की सूचना मिलने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल सक्रिय हो उठे और उन्होंने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़े दिशा निर्देश जारी किए!
विश्वत सूत्रों के मुताबिक इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस घटना पर दुख जताया और घायलो का उच्चस्तरीय इलाज कराने का निर्देश दिया। इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाराबंकी जिलाधिकारी से पूरे मामले की 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की गई है। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मुख्यमंत्री कार्यालय पूरी तरह से सक्रिय हो चला था।
इसी श्रृंखला में राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने अवसानेश्वर मंदिर पहुंचकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की और सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरीके से इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी हुई है ।उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है ।
अधिकारी इसका ध्यान रखें । घटित मामले की बारीकी से पड़ताल करें ।आगे से ऐसी कोई स्थिति दोबारा सामने नहीं आनी चाहिए। इस दौरान मौके पर पहले ही पहुंच चुके भाजपा विधायक दिनेश रावत ने घायलों से मुलाकात करने के बाद श्रद्धालुओं के विभिन्न सेवा कार्यों में पूरी तरह से अंगीकार कर रखा था। पता चला है कि विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भी लिखा ।
अवसानेश्वर में हुई घटना में मौत का शिकार हुए दो श्रद्धालुओं रमेश कुमार एवं प्रशांत रावत के परिजनों को पांच पांच रुपए लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए हैं। यही नहीं शासन व सरकार से यह भी निर्देश थे कि करंट दुर्घटना में घायल हुए सभी श्रद्धालुओं के इलाज में कोई भी कोताही ना बरती जाए। इस बीच अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने डीएम-एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। उन्होंने घटना के समय मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात की। मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवसानेश्वर में हुई इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। शायद यही वजह रही की मुख्यमंत्री कार्यालय बाराबंकी जनपद में हुई इस घटना को लेकर के पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। क्योंकि यहां करंट दुर्घटना बहुत बड़ी जनहानि का कारक बन सकता था? फिर भी युवा रमेश कुमार एवं प्रशांत की मौत तथा दर्द से कराहते ,
चिल्लाते दर्जनों शिवभक्तों की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता? सूत्रों का यह भी कहना है कि अवसानेश्वर में घटी इस घटना को सरकार एवं शासन ने काफी गंभीरता से लिया है ।ऐसे में कई जिम्मेदार नौकरशाह भी आगे इसकी चपेट में आ सकते हैं? ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को पूरी गंभीरता से संज्ञान में लिया है!
ऐसे में हजारों भक्तों की उपस्थिति में बिजली के तार का गिरना, करंट फैलना ,दो लोगों की मौत होना, श्रद्धालुओं का घायल होना! यह सब कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर तो कर ही रहा है?
