Balrampur News: अज्ञात वाहन दो लोगों को रौंदा,एक व्यक्ति की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला क्षेत्र में डुमरियागंज मार्ग पर रात्रि दो छीतरपारा गांव के दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में शेषराम पुत्र मानिकराम की मौके पर मौत हो गई व झगरु पुत्र मतई गंभीर रूप से घायल हो गए। छीतरपारा गांव में झगरु की पुत्री की का विवाह था जिसमें वैवाहिक रस्म में प्रयोग होने वाला लकड़ी का पीढ़ा लाना भूल गए थे। उसी…

Read More