Amethi UP : अमेठी में कृषि विभाग की छापेमारी, बीज दुकानों से 13 नमूने लिए गए; 7 दिसंबर तक बढ़ी अनुदानित बीज वितरण की तिथि।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र अमेठी। कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को जगदीशपुर, महोना और शुकुल बाजार क्षेत्रों में बीज दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान विभिन्न दुकानों से कुल 13 नमूने गृहीत किए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जगदीशपुर क्षेत्र में किसान बीज भंडार से 1, देशराज बीज भंडार से 2, न्यू तेज बहादुर बीज भंडार से 2, राम बहादुर बीज भंडार से 2 तथा खेती-बाड़ी भंडार से 1 नमूना लिया गया। वहीं…

Read More