Saharanpur news:गंगोह में गड्ढा बना राहगिरो के लिए मुसीबत पत्रकार स्कूटी समेत गिरे नगरपालिका बेखबर

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर सहारनपुर गंगोह नगरपालिका की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है वार्ड नंबर 10 के कुरैशियान से नगरपालिका रोड पर सालों से खुला पड़ा एक गहरा गड्ढा आखिरकार हादसे की वजह बन ही गया पत्रकार खलील अहमद अपनी बेटी को पेपर दिलाने स्कूटी से स्कूल ले जा रहे थे कि तभी स्कूटी का पहिया गड्ढे में घूस गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े पत्रकार और उनकी पुत्री दोनों चोटिल हो गए । वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के बाद गंगोह में…

Read More