धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। बज़्म अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा शहर के मोहल्ला नबीगंज में स्थित बज़्म के सदर हाजी नसीर अंसारी के मकान पर आयोजित हुआ। जिसकी सदारत अख़्तर जमाल उस्मानी ने की। तथा निज़ामत हुज़ैल लालपुरी ने की। मेहमानों में हाशिम अली हाशिम और मोहसिन किदवई मौजूद रहे। मुशायरे में तमाम शोअरा-ए-कराम ने बेहतरीन अशआर पेश किए। हाजी नसीर अंसारी- मेरे उनके दरमियां बातें हुईं जो प्यार की। जाने कैसे बन गईं वह सुर्ख़ियां अख़बार की।। हाशिम अली हाशिम- जान दे कर ख़ुद बचा ले जानें जो अग़्यार…
Read More