Ayodhya news: ज्येष्ठ के प्रथम मंगलवार को क्षेत्र के कई स्थानों पर यात्रियों की सेवा हुई 

जगह – जगह लोग सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रसाद वितरण किया डा दिनेश तिवारी अयोध्या ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर कस्बा बीकापुर सहित क्षेत्र में स्थित हनुमान जी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आस्था का सैलाब दिखाई दिया। इस दौरान मंदिरों में भजन कीर्तन गूंजता रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के सामने कस्बा बीकापुर, न्यु मार्केट खजुरहट बाजार प्रदुम्न ट्रेडर्स पर राजेश कसौधन ,संतोष कसौधन, प्रेम कसौधन, और दूकान पर कार्य करने वाले लोगों के साथ प्रथम मंगलवार पर प्रमुख मार्ग के किनारे…

Read More