तेंदुआ ने सियाही का किया शिकार ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अन्तिम सिंह धारा लक्ष्य समाचार बिजुआ (खीरी)। गोला वनरेंज क्षेत्र के रायपुर बीट के गांव रायपुर,बैबहा में तेंदुआ का आतंक का पर्याय बना हुआ है। ये तेंदुआ आए दिन पशुधन व पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है। सोमवार की रात बैबहा गांव के समीप गेहूं के खेत में तेंदुआ‌ ने सियाही का किया शिकार सियाही के अवशेष खेत में वही पर पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी। नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा…

Read More