धारा लक्ष्य समाचार बाँदा- न्यायाधीश महोदय गुनेन्द्र प्रकाश अपर जिला जज गैंगस्टर एक्ट और श्री मती पल्लवी प्रकाश अपर जिला जज त्वरित प्रथम जनपद न्यायालय बाँदा का स्थानातरण जनपद न्यायालय रायबरेली होने पर जनपद न्यायालय बाँदा मे भव्य रूप से विदाई समारोह किया गया जिसमे न्यायालय के समस्त कर्मचारियों, न्यायायिक अधिकारियों, कोर्ट के पेशकार, स्टेनो, समस्त बाबू और समस्त शासकीय अधिवक्ता और विशेष लोक अभियोजको द्वारा भावभीनी विदाई दी गई ! विशेष लोक अभियोजक सौरभ सिंह गैंगस्टर एक्ट ने बताया कि न्यायाधीश महोदय का कार्यकाल बड़ा ही सराहनीय और बहुत…
Read More