धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा बस्ती–बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र गणेशपुर चौकी अंतर्गत गढ़वल ग्राम सभा में काली माता स्थान के नाम पर खतौनी में दर्ज लगभग 46एयर जमीन को कुछ अराजक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है! या यूं का लिया जाए कि दबंगों ने दबंगई से कुछ स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है! बजरंग दल का कहना है जो भी अराजक तत्व उसमें संलिप्त हैं! उनके ऊपर ससमय कार्यवाही की जाए! और हिंदुओं की प्राकट्य आस्था के केंद्र बिंदु हमारे देवी देवताओं…
Read More