बिना रजिस्ट्रेशन कागजात मानक विहीन और फर्जी डॉक्टर के सहारे कैसे चल रहा अबैध हॉस्पिटल, जिम्मेदारों पर खड़े हो रहे सवाल* 

बस्ती मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव निगम ने कहा ऐसे हॉस्पिटलों की जांच कर होगी कड़ी कार्यवाही   धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा बस्ती–सीएमओ साहब शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात वास्तव में सत्य है कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की वजह से जिले में अवैध क्लीनिक सेन्टरों व नर्सिंग होम की भरमार है! और स्वास्थ्य विभाग की यही उदासीनता बुद्धिजीवियों और आम लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है! और तो और कानून की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है! तो सवाल…

Read More