Lucknow news:बृज की रसोई द्वारा प्रदोष व्रत के पावन अवसर पर कढ़ी-चावल वितरण का आयोजन

मानवता की सेवा में एक और सुंदर प्रयास धारा लक्ष्य समाचार पत्र लखनऊ, आशियाना। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित जनसेवी पहल बृज की रसोई द्वारा इस रविवार, 8 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के प्रदोष व्रत के पावन अवसर पर नि:शुल्क कढ़ी-चावल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इण्डियन हेल्पलाइन के संस्थापक विपिन शर्मा बताते है यह आयोजन विगत कई वर्षों से आशियाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों, निराश्रितों और भूखे लोगों तक ससम्मान निःशुल्क पौष्टिक भोजन पहुँचाना है। मीडिया…

Read More