रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी थिम्पू। भूटान में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान भारतीय मूल के शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सराहा गया। भूटान के पूर्व शिक्षा मंत्री ठाकुर एस. पोवडेल द्वारा लिखित ‘लोपोन्स फ्रॉम इंडिया: ग्लिम्प्स ऑफ देयर लाइफ एंड वर्क इन भूटान’ नामक पुस्तक का मंगलवार को थिम्पू के नेहरू-वांगचुक सांस्कृतिक केंद्र में लोकार्पण किया गया। थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया पोवडेल ने समारोह में मौजूद लोगों को पुस्तक का परिचय देते हुए भूटान में औपचारिक शिक्षा की मजबूत…
Read More