Barabanki:रणधीर बने आईएएल के राज्य सचिव, भूपिन्दर बने राज्य कार्यकारिणी सदस्य

इडियन एसोसिएशन आफ लायर्स की राज्य कार्यकारिणी का हुआ गठन धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। इडियन एसोसिएशन आॅफ लायर्स की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कांफ्रेंस गाजीपुर मे सम्पन्न हुई। काफ्रेंस के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति इलाहाबाद गोबिद माथुर थे। काफ्रेंस मे दिल्ली एंव पंजाब हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर0एस चीमा, एसोसिएशन अध्यक्ष वाई0एस लोहित, दिल्ली स्टेट सचिव मनुमर्दल मुख्य रुप से उपस्थित रहे। काफ्रेंस मे जनपद से प्रतिभाग करने हेतु चार सदस्य अधिवक्ता सरदार भूपिन्दर पाल सिंह शैन्की, अभय प्रताप सिंह, श्याम सिंह, अलाउद्दीन पहंुचे। जंहा पर इडियन एसोसिएशन आॅफ लायर्स…

Read More