महिला थाना या ‘समझौता’ कराने के अड्डे

अंबेडकर नगर में स्थित महिला थाने में महिला दरोगा आपका स्वागत करती हैं और यहां मर्दों की उपस्थिति का संकेत करती हैं. देखकर लगता है जैसे मर्द और बरसों से चली आ रही मर्दाना सोच महिला थानों में भी घुसी हुई है. अम्बेडकर नगर में महिला थाने में कैसे हालात हैं ? अम्बेडकरनगर में महिला थाना को खोलने का मक़सद महिलाओं को जल्द न्याय दिलाना था, लेकिन महिला एक्टीविस्टों की मानें तो नतीजा शून्य रहा.अंबेडकरनगर में इस थाना को खोलने का मक़सद महिलाओं को जल्द न्याय दिलाना था, लेकिन महिला…

Read More