धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह लखीमपुर (खीरी)। 13 मई जिले की तहसील निघासन के सीमावर्ती गांव चौगुर्जी में मंगलवार को विकास की बयार बहती दिखी, जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और विधायक शशांक वर्मा भीषण धूप में मोटरबोट के ज़रिए गांव पहुंचे। प्रशासनिक अमला सुबह 5 बजे से गांव में सक्रिय रहा और ग्राम चौपाल के माध्यम से न सिर्फ जनसंवाद किया, बल्कि योजनाओं का लाभ वितरण कर ग्रामीणों को राहत और विश्वास दोनों दिया। ग्राम चौपाल में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, राशन कार्ड, फ्लड रिलीफ…
Read More