Saharanpur news पंखे से लटका हुआ मिला महिला का शव,पांच वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, मौत का कारण जानने में जुटी पुलिस

रामकुमार गौतम   धारा लक्ष्य समाचार बिहारीगढ़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में एक महिला का पंखे से लटका हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ, मौत का कारण जानने के लिए बिहारीगढ़ पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र बेहट के ग्राम भागूवाला निवासी राजकुमार की पुत्री मांगी का विवाह 5 वर्ष पूर्व तारीफ राणा के पुत्र योगेश राणा निवासी गणेशपुर के संग हुआ था, लेकिन इन दोनों के अभी कोई संतान नहीं हुई थी। मांगी के घरवालों के अनुसार मांगी को अक्सर संतान…

Read More