Barabanki UP: लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अशरफपुर मजरे मोहम्मदपुर में सोमवार/मंगलवार रात दो घरों में चोरी हो गई

चोर लाखों के जेवर व नकदी और पोस्ता दाना उठा ले गए चोर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। धारा लक्ष्य समाचार पत्र मिली जानकारी के अनुसार अशरफपुर निवासी रोहित पुत्र राम नरेश के घर बीती रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखी हुई 7000 हजार की नगदी, एक माला सोने का एक चाँदी की जंजीर, एक जोडी पायल चांदी, व बिछिया अज्ञात चोर उठा ले गये। वंही दूसरी चोरी गांव के ही गणेश पुत्र बाबूलाल के घर हुई। जिसमे कील सोने की पायल और 10 हजार की…

Read More