धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला क्षेत्र के नेवादा निवासी सऊदी अरब के रियाद शहर में पीओपी के काम कर रहे युवक की मौत के आठ माह बाद पत्नी अमीरूनिशा को विधायक राम प्रताप वर्मा ने गुरुवार को तहसील सभागार में चार लाख पांच हजार छह सौ अठ्ठासी रुपए का चेक प्रदान किया गया। पत्नी अमीरउन्निशा ने बताया कि उनके पति समीउल्लाह की मृत्यु 13जुलाई 2024को रियाद के अस्पताल में हो गई थी ।परिवार में पांच लड़की व तीन लड़के है।उक्त धनराशि मिलने के बाद अमीरूनिशा ने कहा कि…
Read More