Lucknow:विश्व कौशल विकास दिवस पर लगे स्टॉलों में दिखी प्रतिभा

धारा लक्ष्य समाचार पत्र नारायण कॉलेज में हुआ आयोजन *लखनऊ/इटावा* I विश्व कौशल विकास दिवस का आयोजन शहर के नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स में किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ अजय कुमार गौतम, एवं विशिष्ट अतिथि हरि नारायण बाजपेई विधायक प्रतिनिधि रहे I दोनों ने युवाओ की ओर से लगाए गए स्टॉल देखे और उनकी प्रतिभा को सराहा और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कौशल विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों और उपस्थित आयोजकों से अपील की,! इस उपलक्ष में नारायण…

Read More