धारा लक्ष्य समाचार पत्र
नारायण कॉलेज में हुआ आयोजन
*लखनऊ/इटावा* I विश्व कौशल विकास दिवस का आयोजन शहर के नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स में किया गया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ अजय कुमार गौतम, एवं विशिष्ट अतिथि हरि नारायण बाजपेई विधायक प्रतिनिधि रहे I दोनों ने युवाओ की ओर से लगाए गए स्टॉल देखे और उनकी प्रतिभा को सराहा

और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कौशल विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों और उपस्थित आयोजकों से अपील की,!
इस उपलक्ष में नारायण कॉलेज के कौशलविकास के छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छे स्टेज कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया l
इसके साथ ही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं राजकीय आईटीआई इटावा जसवंतनगर , सैफई , लखना , एवं निजी आईटीआई के ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरिक्षण किया I राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य डॉ0 राज कुमार सिंह, जिला समन्वयक मंजू सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी विकास मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रवन्धक अंकुल शुक्ला, अनीश पाठक, विवेक कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे I
कार्यक्रम का नारायण कॉलेज की ओर से संयोजन वहां के कौशल विकास मैनेजर प्रबल गुप्ता द्वारा किया गया।
