बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट? लेखक: शाश्वत तिवारी बांग्लादेश की सत्ता और सेना के बीच तनाव की स्थिति एक बार फिर गहराती नजर आ रही है। सेना के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को ढाका कैंटोनमेंट में नजरबंद कर दिया गया है। इन पर हालिया छात्र आंदोलनों में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश देने के आरोप हैं। नजरबंद अफसरों में ब्रिगेडियर जनरल इमरान हामिद (पूर्व पीएम शेख हसीना के एडीसी), RAB के कर्नल अब्दुल्ला अल-मोमेन, ब्रिगेडियर जकारिया हुसैन, BGB के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद रिदवानुल इस्लाम और ईस्ट बंगाल रेजिमेंट के मेजर…
Read More