बरेली, 03 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में कल मोहर्रम/ कावड़ के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जाति को आधार बनाकर समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर गंभीर होने की आवश्यकता है और ग्रामों में प्रधान/सचिव/चौकीदार व अन्य कर्मियों को भी संवेदनशील किया जाए और उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाये।
उन्होंने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद, सम्प्रदायवाद को छोड़कर हमें राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाना होगा। त्यौहारों के अवसर पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने का प्रयास किया जाता है, हमें अपनी सर्तकता को बनाये रखना है और ऐसे लोगों की मंशा को पूरा नहीं होने देना है।
बैठक में जिलाधिकारी ने फूड एवं ड्रग्स विभाग को कावड़ रुट पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों व ठेलों आदि पर वेंडर का नाम लिखवाने व खाद्य वस्तुओ की मूल्य सूची लगवाने के साथ ही सावन माह मेँ कावड़ रुटो पर मांस की दुकाने भी बंद बन्द कराने के निर्देश दिए गए।
पूर्व की बैठकों में जो समस्याएं लोगों द्वारा उठायी गयी थी उन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की गयी, उसके संबंध में जानकारी ली गयी।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि सुधार कार्य हेतु 22 स्थान चिन्हित किये गये थे, जिनमे से 11 स्थानों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया तथा अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।
बैठक में जुलूसों के रूटों पर विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग/तारों को टाइट किये जाने, खम्भों पर प्लास्टिक शीट लपेटे जाने आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी और क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा बताये गये कार्यों को क्षेत्र के एसएचओ द्वारा पुष्टि भी की गयी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के द्वारा रूट पर कराए गए कार्यों की भी जानकारी ली गयी और एसएचओ आदि से वास्तविक स्थिति के बारे में भी पूछा गया। तहसील फरीदपुर में गौसगंज से धारमपुर मार्ग पर कार्य कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि यदि लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति किसी विभाग विशेष के कारण उत्पन्न हुई तो उस विभाग के कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह, समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी/एसएचओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
