सर्जिकल सेंटर द्वारा उनके 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर डेंटल इंप्लाट कॉन्क्लेव 2025′ का आयोजन

  सहारनपुर से संदीप धीमान धारा लक्ष्य समाचार ।सहारनपुर सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अजय सिंह मेयर, डॉ. प्रवीण कुमार सीएमओ तथा डॉ. पंकज खन्ना वरिष्ठ देत चिकित्सक सहारनपुर SSC अस्पताल संस्थापक डॉ एस के जैन द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। महापौर अजय कुमार सिंह ने बताया की इस कॉन्क्लेव में देशभर से आए विशेषज्ञ वक्ताओं डॉ जतिन कालरा. डॉ ध्रुव अरोरा डॉ हनी वर्मा ने डेंटल इंप्लांट जैसी आधुनिक उन्नत तकनीकों पर जानकारी साझा की100 से अधिक डॉक्टरों और दंत चिकित्सको ने रजिस्ट्रेशन कर इसमें भाग लिया। डॉ.…

Read More