सर्जिकल सेंटर द्वारा उनके 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर डेंटल इंप्लाट कॉन्क्लेव 2025′ का आयोजन

 

सहारनपुर से संदीप धीमान

धारा लक्ष्य समाचार ।सहारनपुर सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अजय सिंह मेयर, डॉ. प्रवीण कुमार सीएमओ तथा डॉ. पंकज खन्ना वरिष्ठ देत चिकित्सक सहारनपुर SSC अस्पताल संस्थापक डॉ एस के जैन द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। महापौर अजय कुमार सिंह ने बताया की इस कॉन्क्लेव में देशभर से आए विशेषज्ञ वक्ताओं डॉ जतिन कालरा. डॉ ध्रुव अरोरा डॉ हनी वर्मा ने डेंटल इंप्लांट जैसी आधुनिक उन्नत तकनीकों पर जानकारी साझा की100 से अधिक डॉक्टरों और दंत चिकित्सको ने रजिस्ट्रेशन कर इसमें भाग लिया। डॉ. समित जैन ने कहाँ की डॉ. समित सर्जिकल सेंटर जो NABH प्रमाणित एवं आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध है, में एडवांस मशीनों द्वारा ओरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, हेयर ट्रांसप्लांट और इंप्लांट जैसे उच्च स्तर के इलाज उपलब्ध हैं।सेंटर द्वारा हर माह निशुल्क जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें वृद्ध, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को मुफ्त परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया जाता है। हमारे यहां दूरबीन द्वारा और लेजर द्वारा तंबाकू ग्रसित जबड़ो का भी सफल इलाज किया जाता है!यह काँन्क्लेव डॉ समित सर्जिकल सेंटर के नो वर्षों की उपलब्धियां समाज सेवा के प्रति उनका समर्थन का प्रतीक है!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts