धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर सहारनपुर : कपड़ा व्यापारी से असली जेवरात दिखाकर 26.90 लाख ठगी करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने कपड़ा व्यापारी से असली गहने गिरवी रखने के बहाने 26 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए थे और असली गहनों की जगह नकली गहनों की पोटली रखकर फरार हो गए थे.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की पूरी रकम, असली व नकली गहने, स्कूटी व एक थार गाड़ी बरामद कर ली है. मामला थाना सिटी कोतवाली का है. पुलिस लाइन सभागार में…
Read More