Amethi UP : काली माई मेले को लेकर तैयारियां तेज़, 4 दिसंबर से लगेगा सात दिवसीय विशाल मेला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी–किठावर मार्ग पर स्थित विशेषरगंज बाजार के पास लगने वाले काली माई मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 4 दिसंबर (गुरुवार) से शुरू होने वाले इस पारंपरिक विशाल मेले में दूर-दूर के जिलों से दुकानें पहुंचने लगी हैं। मेले में बड़े-बड़े झूले अपना सामान उतार रहे हैं, जबकि कुछ स्पंज झूले लग भी चुके हैं। लकड़ी के कारीगर अपनी दुकानें सजाने में जुट गए हैं। मेले के व्यवस्थापक रमेश गिरी ने बताया कि प्रत्येक तीसरे…

Read More