Saharanpur UP: नकली नोटों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से दो लाख नब्वे हजार रुपये के नकली नोट बरामद

धारा लक्ष्य समाचार पत्र संदीप धीमान

सहारनपुर।  थाना सदर बाजार पुलिस, थाना कुतुबशेर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम में नकली नोट बनाने व तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त शशि,कानपुर नगर नवीन गोरखपुर,और करनवीर यमना नगर हरियाणा को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में 500 रुपए के नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से ₹500 के नकली नोट बनाते थे और इंस्टाग्राम के जरिए ग्राहक बनाकर उनको एक या दो ₹500 का नोट ₹250 में बेच देते थें, यह तीनों अभियुक्त अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं जो सहारनपुर में ऑनलाइन विदेशी सिक्योरिटी पेपर खरीदकर लैपटॉप प्रिंटर की मदद से ₹500 के नकली नोटों की छपाई कर रहे थे।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेसवार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि यह तीनों लोग इंस्टाग्राम के जरिए ग्राहक बनाकर ₹500 के नकली नोट को ढाई सौ रुपए में बेच रहे थे और इसकी खुद ही छपाई कर रहे थ,

जिनको मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से ₹2 लाख 59 हजार रुपए 500- 500 के नकली नोट बरामद किए हैं, तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts