Raybareli UP:पंचवटी विकास समिति द्वारा नई प्रजाति के बच्चों का किया गया वृक्षारोपण

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।सरेनी विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिठूली के परिसर मेंआयोजित ‘पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण’ कार्यक्रम में पौधरोपण के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करते हुए पंचवटी विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामगुलाम सविता ने कहा कि दिन -प्रतिदिन कटते हुए वृक्षों और उनकी घटती हुई संख्या के साथ ही, नए पौधों के रोपण तथा उनके संरक्षण में कमी होने से ,पर्यावरण संकट उत्पन्न हो रहा है, जिससे पृथ्वी पर निरंतर तापमान की वृद्धि, साथ ही प्राकृतिक प्रकोप घटित हो रहे हैं ।

इससे बचने के लिए पृथ्वी के वातावरण को जीवन के अनुकूल बनाए रखना अपरिहार्य है। अस्तु, निरंतर हरीतिमा का आवरण बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी ही आशा की किरण है।हमारे यह छात्र-छात्राएं अति जागरूक प्रहरी की भाँति,भविष्य की निधि हैं।ज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी इनका अतुलनीय योगदान है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, शिक्षक दिवाकर शुक्ला तथा रीता देवी ने भी छात्रों को वृक्षों के महत्व और उनके संरक्षण की जानकारी दी।

विद्यालय परिसर में सभी लोगों ने मिलकर समिति के सचिव डॉक्टर महादेव सिंह के साथ बरगद ,पीपल ,पाकर, गूलर, इमली ,तथा तुलसी के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उत्तम ,छवि, पलक विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts