Raybareli UP: राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 प्राप्त करने वाली शिक्षिका राजलक्ष्मी वर्मा का सम्मान बी आर सी बछरावां, जनपद रायबरेली में धूमधाम से मनाया गया

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां श्री अश्विनी गुप्ता जी की उपस्थिति में विकास क्षेत्र बछरावां के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदौली की सहायक अध्यापिका श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा का सम्मान समारोह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बछरावां में सैकड़ो शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हार्दिक बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी गई तथा अपने ब्लॉक की शिक्षिका की इस उपलब्धि को विकास क्षेत्र बछरावां के लिए गौरव की बात कही गई, साथ उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

राजलक्ष्मी वर्मा ने अपनी संबोधन में बताया कि उन्होंने अपनी 15 वर्ष की सेवा के दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने नवाचारी शिक्षण तरीकों से न केवल बच्चों को सीखने की क्षमता में सुधार कराया बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण भी विकसित किए हैं।

उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रयास किए हैं। शिक्षण के अलावा राजलक्ष्मी वर्मा समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। यह पुरस्कार उनके अथक परिश्रम और समर्पण का सम्मान है।इस सम्मान समारोह में विकास क्षेत्र बछरावां के ए आर पी मृत्युंजय सिंह, शिक्षक आशीष कुमार गौतम,डॉ अलका सिंह,डॉ राघवेंद्र शुक्ला,चंदन सोनकर,रमेश चौधरी, प्रमोद मित्तल,तेज नारायण,

मोहम्मद अनवर, नीलम त्रिपाठी,सुषमा, राधा,कंचन सिंह,ज्योति त्रिपाठी,रीता,अंजू भाटिया,सारिका सिंह, संध्या लता,रिशु गुप्ता,रमेश चौधरी,कुलदीप वर्मा,शशिबाला गौतम सहित अनेको शिक्षकों ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देते हुए सम्मानित किया तथा हार्दिक बधाई दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts