जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
सतांव,रायबरेली। जनपद रायबरेली के विकासखंड सतांव की ग्राम सभा ऊनई पहाड़पुर के अंतर्गत आने वाले गुरबक्शगंज चौराहे से रायबरेली की ओर जानें वाले मार्ग में अपार गंदगी व नालियों की सफाई न होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां अपार गन्दगी व जल भराव से व्यापारी परेशान है व्यापारियों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारो से शिकायत की गई।
इसके बावजूद भी बाजार की साफ सफाई समुचित ढंग से नहीं हो पा रही है, जिससे व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गंदगी के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। चौराहे के व्यापारियों ने बताया की यहां तमाम खाने-पीने की दुकानें हैं सड़क के किनारे जल निकास के लिए बनाई गई नाली की नियमित सफाई न होने के कारण दुकानों के सामने गंदगी का आलम है ।
और बज बजा रही नालियों के कारण ग्राहक, दुकानों तक आने से कतराने लगे हैं जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। गंदगी का आलम इतना बढ़ गया है की बदबू से सांस लेना दुबर हो गया है। साथ ही साथ व्यापारियों ने कहा कि यदि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभाएंगे तो एक जन आंदोलन होगा इसके जिम्मेदार अधिकारी स्वयं होंगे।
