Barabanki UP: कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी पर वैज्ञानिक सलाहकारी समिति की १८ वी बैठक आयोजित

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी पर वैज्ञानिक सलाहकारी समिति की १८ वी बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक प्रसार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या डॉ राम बटुक सिंह जी ने की. सलाहकारी समिति की बैठक का संचालन डॉ रूपन रघुवंशी जी ने किया. वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अश्वनी सिंह जी ने कृषि विज्ञान केंद्र की जुलाई २०२ll४ से अगस्त २०२५ तक. का वार्षिक प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया.।

सस्य अनुभाग की प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण डॉ अभिषेक राज रंजन ने किया. डॉ भाष्कर प्रताप सिंह जी ने कृषि अभियांत्रिकी अनुभाग एवं डॉ रिंकी कुमारी चौहान ने कीट विज्ञान अनुभाग का प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया. डॉ अर्चित शुक्ल ने मत्स्य पालन एवं पशुपालन अनुभाग का प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना के बारे में बताया. सलाहकारी समिति के सदस्यों ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के एवं आगामी कार्य योजना पर बहुमूल्य सुझाव दिया.।

उक्त बैठक में उप निदेशक कृषि बाराबंकी, डॉ ऐन के मिश्रा वरिष्ठ वौज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञानं केंद्र अमेठी, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ रेनू सिंह, डॉ देवेश पाठक, डी डी एम नाबार्ड, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. प्रगतिशील कृषको में  बृजेश त्रिपाठी, अशोक सिंह,  राम चंद्र सिंह जी,  राम किशन,  अशोक सिंह,  मनोज सिंह

महिला कृषको में गंगा देवी जी एवं मनोरमा आदि ने प्रतिभाग किया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts