जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
महराजगंज के चंदापुर चौराहे पर स्थित नरेश स्वीट हाउस में मंगलवार को गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। होटल के पीछे खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया। आग की लपटें तेजी से फैलीं और पास में स्थित टावर के तारों तक पहुंच गईं।घटना में होटल का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया। टावर के तार भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए।
आग बुझाने के प्रयास में शीतला प्रसाद मौर्य हल्के-फुल्के झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड के अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में गैस सिलेंडर में आग लगी। उन्होंने नेटवर्क समस्या के कारण फायर ब्रिगेड से संपर्क में देरी की बात स्वीकारी। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने फायर ब्रिगेड के सीयूजी और प्राइवेट नंबर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह होटल पिछले कई वर्षों से रामनरेश के नाम से चंदापुर चौराहे पर चल रहा है। घटना में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ। वही आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच पड़ताल जारी है
