जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनसुनवाई कर रही थी। तभी जनसुनवाई के दौरान समशेर सिंह निवासी पूरे चंदे सिंह का पुरवा मजरे टेकारी विकासखंड डीह जनपद रायबरेली ने प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पुत्र अविनाश सिंह उम्र 10 वर्ष का एम्स में इलाज चल रहा है। उनके पुत्र के सिर में गांठ है,
जिसकी वजह से नसो में स्वेलिंग है। डॉक्टर ने एमआरआई जांच करवाने के लिए कहा है।एमआरआई जांच एम्स में नही हो सकती है, बाहर से करवाना है, पुत्र के इलाज हेतु जाँच करवाना अति आवश्यक है।
प्रार्थी अत्यन्त निर्धन व्यक्ति है, जो जाँच करवाने में असमर्थ है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तत्काल समशेर सिहं को उनके पुत्र के इलाज हेतु एमआरआई जांच कराने व उपचार के लिये इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी से 15 हजार रूपये की धनराशि का चेक प्रदान कर आर्थिक मदद की व बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
