Raybareli UP: मवेशियों से बचने के चक्कर में स्कूटी हुई अनियंत्रित, दो मासूम सहित चार घायल, एक रेफर

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज गांव के पास हाईवे किनारे आपस में लड़ रहे आवारा मवेशियों से बचने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिसमें स्कूटी सवार दो मासूम एवं एक महिला सहित चार लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पर पहुचाया गया।

जहां सभी प्राथमिक उपचार करने की पश्चात एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की डलमऊ कस्बा निवासी बबलू मौर्य पुत्र रामसनेही उम्र 23 वर्ष अपनी भाभी कंचन पत्नी मोहनलाल उम्र 30 वर्ष व अपनी भतीजी अदिति पुत्री मोहनलाल उम्र 5 वर्ष एवं भतीजे राघव पुत्र मोहनलाल उम्र 2 वर्ष को अपने घर से स्कूटी से लेकर लखनऊ जा रहे थे।

जैसे ही वह स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज गांव के पास पहुंचे, तभी हाईवे किनारे आपस में लड़ाई कर रहे दो मवेशी अचानक स्कूटी के सामने आ गए। जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह सभी हाईवे मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा सूचना एंबुलेंस को दी गई।

सूचना पर पहुचीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात कंचन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तथा अन्य घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts