जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली,-जिले के लालगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम आनपुर में पंचवटी विकास समिति के द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के अंग्रेजी प्रवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने अपने पिता की स्मृति में आम, कटहल, नीम और पाकर के पौधों का रोपण किया। पितृ पक्ष में अपने पितृजनों की पुण्य स्मृति में फलदार और छाया दार वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने से पितरों को तृप्ति मिलती है।ऐसी मान्यता है।
, कि यदि किसी त्रुटि के कारण उनकी संततियों द्वारा उनका तर्पण न हो सके, तो वृक्षों –विशेष रूप से रोपित किये गए आम्र के पत्तों से जो भी जल की बूंदें वर्षण के रूप में धरती पर गिरती हैं, वे पित्र गण को प्राप्त हो जाती हैं। इस अवसर पर पंचवटी विकास समिति के सचिव डॉ. महादेव सिंह, संरक्षक संत बहादुर सिंह, अमर पाल सिंह, हनुमन्त सिंह, धर्मेंद्र सिंह,रघुराज सिंह पूर्व प्रधान, राजेन्द्र बहादुर सिंह–उप प्रबंधक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राय बरेली,.अमरजीत सिंह, इन्द्र राज सिंह, अंकुर सिंह राठौर, सौरभ, प्रवेश, सर्वेश, जितेन्द्र, शिव शंकर सिंह समेत क्षेत्र के विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे।
