धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर के परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा के निर्देशन में छात्र प्रतिदिन गतिविधि आधारित शिक्षा से लाभान्वित हो रहें हैं। आज की गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय तिहैतन पुर के के छात्रों ने बहुत ही रोचक प्रेरणागीत “जीवन में कुछ करना है तो …” की प्रस्तुति की। छात्रा अंजलि सिंह व शालिनी सिंह द्वारा संस्कृत भाषा में वार्तालाप किया गया। अंग्रेजी में प्री पोजीशन के उपयोग का प्रस्तुतीकरण छात्रा अंजली सिंह,अनन्या सिंह व शालिनी सिंह के द्वारा किया गया किया गया।
टेंसव की गतिविधि द्वारा बच्चे इसे सरल व सहज ढंग से ग्रहण कर सकते हैं। सौर परिवार को समझने के लिए प्लेनेट रोल कॉल का अंग्रेजी में प्रस्तुतीकरण बहुत रोचक रहा। इन गतिविधियों में सुजल, सत्यम, सिद्धार्थ,धीरज, अंजलि,
अनन्या, सानवी, शुभी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार त्रिपाठी एवं अध्यापक सूर्य प्रकाश मिश्र, धर्मराज सिंह व रजनीश द्विवेदी के द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्र ने बताया कि गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में अभिव्यक्ति क्षमता एवं अधिगम स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
